• India
ipl 2026, ipl auction 2026, ranchi cricketers, sushant mishra, amit kumar cricketer, rajasthan royals, sunrisers hyderabad, jharkhand cricket, ranchi news, ipl news hindi, indian cricket news, syed mushtaq ali trophy, under 19 world cup india, domestic cricket india, young indian cricketers, samacharplus, samachar plus, samachar plus Jharkhand, samacharplus bihar, samachar plus live, sumeet roy, sumeet roy samacharplus, ranchi, ranchi news, ranchi samachar, Jharkhand, Jharkhand updates , Jharkhand news, Jharkhand khabar, समाचार प्लस, समाचार प्लस झारखंड, समाचार प्लस लाइव, रांची, रांची न्यूज़, रांची खबर, रांची समाचार, रांची अपडेट, झारखण्ड, झारखंड खबर, झारखंड न्यूज़, झारखंड समाचार, sumeet roy ranchi, Jharkhand crime, crime news, Jharkhand murder, Jharkhand sports, Jharkhand politics, samacharplus Jharkhand, samachar plus ranchi, samacharplus ranchi, samachar plus editor, samacharplus news, samacharplus updates, samacharplus news, samachar plus bihar | खेल
खेल

IPL Auction 2026 : रांची के दो युवा क्रिकेटर को मिला बड़ा मंच, Sushant Mishra और Amit kumar को मिला IPL टीमों में जगह

IPL Auction 2026 में रांची के दो युवा क्रिकेटर सुशांत मिश्रा और अमित कुमार का चयन हुआ। राजस्थान रॉयल्स ने सुशांत को 90 लाख में खरीदा, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने अमित कुमार को 30 लाख में अपने स्क्वॉड में शामिल किया।

रांची। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 में इस बार रांची के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास खुशी की खबर है। झारखंड की राजधानी रांची के दो उभरते युवा क्रिकेटर आईपीएल के मंच पर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा और लेग स्पिनर अमित कुमार को आईपीएल ऑक्शन 2026 में अलग-अलग फ्रेंचाइज़ियों ने अपने स्क्वॉड में शामिल किया है।

सुशांत मिश्रा को राजस्थान रॉयल्स ने 90 लाख में खरीदा

रांची के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा के लिए Rajasthan Royals ने आईपीएल ऑक्शन 2026 में 90 लाख रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। सुशांत की बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी, लेकिन नीलामी के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला देखने को मिला, जिसमें आखिरकार राजस्थान ने बाजी मारी।

गौरतलब है कि पिछले सीजन में Gujarat Titans ने सुशांत मिश्रा को 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, हालांकि इस बार फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। इसके बावजूद सुशांत ने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का भरोसा बनाए रखा।

सीमित संसाधनों से IPL तक का सफर

एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुशांत मिश्रा ने सीमित संसाधनों और कड़ी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व भी किया है। वर्तमान में वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं, जहां उनका प्रदर्शन लगातार संतोषजनक रहा है।

सुशांत के पिता समीर मिश्रा ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में सुशांत अपने प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में भी जगह बनाएंगे

अमित कुमार को सनराइजर्स हैदराबाद ने दिया मौका

वहीं, रांची की साईं धुर्वा क्रिकेट एकेडमी से जुड़े लेग स्पिन गेंदबाज अमित कुमार को Sunrisers Hyderabad ने 30 लाख रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है। अमित आठ वर्ष की उम्र से ही क्रिकेट का अभ्यास कर रहे हैं और लगातार अपनी गेंदबाजी से चयनकर्ताओं को प्रभावित करते रहे हैं।

किसान परिवार से IPL तक का सफर

अमित कुमार मूल रूप से बिहार के सासाराम के रहने वाले हैं। उनके पिता किसान हैं, जबकि भाई होमगार्ड में कार्यरत हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद अमित ने कभी अपने सपनों से समझौता नहीं किया और क्रिकेट को ही अपना करियर चुना।

अमित एक प्रभावी लेग स्पिनर हैं और उन्होंने अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-23 राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है। अंडर-23 राज्य प्रतियोगिता में वे देशभर में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सातवें स्थान पर रहे थे।

मुश्ताक अली ट्रॉफी में अहम भूमिका

फिलहाल अमित कुमार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड टीम की ओर से खेल रहे हैं। इस प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट में झारखंड टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है, जिसमें अमित की भूमिका बेहद अहम मानी जा रही है।

रांची के क्रिकेट के लिए गर्व का पल

आईपीएल 2026 में रांची के इन दो युवा खिलाड़ियों का चयन न सिर्फ उनके परिवारों के लिए, बल्कि पूरे झारखंड क्रिकेट के लिए गर्व की बात है। अब सभी की निगाहें इस पर होंगी कि सुशांत मिश्रा और अमित कुमार आईपीएल के बड़े मंच पर कैसा प्रदर्शन करते हैं।

You can share this post!

Comments

Leave Comments